मृतक धर्मप्रीत सिंह का फाइल फोटो।
मानसा जिले के गांव नंदगढ़ में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। नहर में नहाने गए धर्मप्रीत सिंह (26) की लाश फतेहपुर हेड से बरामद की गई है। मृतक के परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर हत्या का शक जताया है। पुलिस जांच में जुटी है।
.
परिवार के सदस्यों गोविंद सिंह और कुलवंत सिंह ने बताया कि धर्मप्रीत गांव के कुछ लोगों के साथ तूड़ी का काम करता था। उनके साथ पैसों का लेनदेन भी चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इन्हीं युवकों ने धर्मप्रीत को नहर में धक्का देकर मार दिया।
चार साथियों के साथ नहर पर नहाने गया
थाना झुनीर के एसएचओ अंग्रेज सिंह ने बताया कि धर्मप्रीत अपने गांव के चार साथियों के साथ मोटरसाइकिल से नहर पर नहाने गया था। वहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।