डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह का फोटो।
मानसा जिले की नंगल कलां मंडी में गेहूं तोल में गड़बड़ी मिलने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को पांच फर्मों को नोटिस जारी किया गया है और एक फर्म का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। मामला तब सामने आया जब किसानों ने अपने गेहूं की तोल में
.
जानकारी के अनुसार एक किसान ने जब अपने गेहूं की बोरी को दूसरे कांटे पर तोला, तो वजन में अंतर मिला। किसान ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों और जिला प्रशासन को इस बारे में बताया।
पांच फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी
डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नंगल कला मंडी की पांच फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। मैसर्स जगन्नाथ सुरेंद्र कुमार फर्म द्वारा प्रति बोरी 1.5 से 2 किलो तक अधिक तोल करने का मामला सामने आया। मंडी बोर्ड के नियमों के अनुसार इस फर्म पर जुर्माना लगाया गया और लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
गेहूं को दूसरे कांटे पर तोलते समय वजन में मिला अंतर।
डिप्टी कमिश्नर ने दी चेतावनी
डिप्टी कमिश्नर ने जिले की सभी फर्मों को चेतावनी दी है कि गेहूं तोल में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।