मानसा में सड़क पर धरना देकर बैठे लोग
मानसा के गांव भैणीबाघा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक प्रीतपाल कौर के परिजनों ने दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बठिंडा-मानसा रोड जाम कर धरना दिया।
.
मृतका के पति गुलाब सिंह के अनुसार, उनकी पत्नी को गांव के दो व्यक्ति अस्पताल छोड़कर चले गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
धरना दे रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी
परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे मृतका का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया है।