शिवपुरी की थाना देहात पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी नूरी खान को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने सगे भाई बीरू उर्फ खलील खान पर हमला किया था।
.
4 मई 2025 को जिला चिकित्सालय से थाना देहात को सूचना मिली। थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक प्रियंका शुक्ला को टीम के साथ मौके पर भेजा। घायल बीरू खान ने बताया कि उसके भाई नूरी खान ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। आरोपी को लुधावली वेयरहाउस के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की कुल्हाड़ी और लकड़ी का डंडा पुलिस को सौंप दिया।
जांच में सामने आया कि नूरी खान मानसिक रूप से अस्थिर है। वह बिना किसी कारण के हमला कर देता है। वर्ष 2020 में उसने अपनी मां हज्जो खान की पत्थर से कुचलकर हत्या की थी। न्यायालय ने उसे मानसिक असंतुलन के कारण उस मामले में दोषमुक्त कर दिया था।