मानसिक परेशानियों से जूझ रहे थे जयप्रकाश धाकड़ (47)।
शिवपुरी के वर्मा कॉलोनी में एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार देर शाम परिजनों ने मृतक को फंदे से उतारकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
.
जानकारी के अनुसार वर्मा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश धाकड़ (47) पेशे से ड्राइवर थे। दो साल पहले फतेहपुर में हुए एक गैस रिसाव ब्लास्ट में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और वे लगातार बीमार रहने लगे थे।
सिर में लगी थी गंभीर चोट इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी और जयप्रकाश के सिर में भी गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद जयप्रकाश को लंबे समय तक ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।