Tuesday, April 8, 2025
Tuesday, April 8, 2025
Homeहरियाणामानेसर नगर निगम का पहला बजट 418 करोड़ रुपए: सफाई पर...

मानेसर नगर निगम का पहला बजट 418 करोड़ रुपए: सफाई पर खर्च होंगे 116 करोड़, मेयर डॉ. इंद्रजीत की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पास – gurugram News


गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में पहला बजट पेश किया गया।

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम सदन की पहली विशेष बैठक सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने की। बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर उपस्थित सभी पार्षदों के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं सर्वसम्मत

.

निगम सचिव एवं उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा द्वारा सदन के पटल पर बजट रखा गया। उन्होंने सदन को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में करीब 356 करोड़ रुपए आय व 418 करोड़ रुपए व्यय का प्रावधान रखा गया है।अब बजट स्वीकृति के लिए चण्डीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा। बैठक में पटौदी से विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रही।

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में बजट पर चर्चा करते मेयर और पार्षद।

मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा

नगर निगम सदन ने सर्वसम्मति से इस बजट प्रस्ताव को मंजूरी देकर स्वीकृति हेतू मुख्यालय भेजने के लिए पास किया। बजट की स्वीकृति मिलने पर मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने सदन का धन्यवाद किया और कहा कि सभी वार्डों में पार्षदों के सहयोग से काम किया जाएगा। इस दौरान पार्षदों ने सुझाव दिए जिन पर चर्चा की गई।

पार्षदों ने उठाई समस्या

पार्षदों ने बैठक में निगम क्षेत्र में सोसाइटियों की समस्या उठाते हुए कहा कि सोसाइटियों के निवासियों को नगर निगम व बिल्डर को गार्बेज टैक्स देना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने कहा कि इस बारे में भी मुख्यमंत्री से मिलकर हल निकालने का प्रयास होगा। पार्षदों ने अपने वार्ड में जल भराव की समस्या, सफाई व गलियों के निर्माण आदि समस्याओं से सदन को अवगत कराया।

विधायक के सामने रखी समस्याएं

पार्षदों ने विधायक बिमला चौधरी व मेयर के समक्ष निगम क्षेत्र के कुछ गांवों में पानी की समस्या रखी, जिस पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी से मिलकर उन्हें इस बारे अवगत करवाकर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में बजट पर चर्चा करते मेयर और पार्षद।

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में बजट पर चर्चा करते मेयर और पार्षद।

निगमायुक्त ने मांगे सुझाव

नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन ने बैठक में मौजूद पार्षदों से बजट को लेकर सुझाव मांगे। पार्षदों के सुझाव से साफ-सफाई के बजट में 10 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई। इसके अलावा आयुक्त ने कहा कि लाल डोरा में आने वाली प्रॉपर्टी को सत्यापित करने के पार्षदों की अध्यक्षता में नई वार्ड कमेटी का जल्द ही गठन किया जाएगा। जिन सोसाइटियों में एसटीपी के पानी को संशोधित नहीं किया जाता, ऐसी सोसाइटियों की मॉनिटरिंग करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई जाएगी। निगम क्षेत्र में लाइसेंस काॅलाेनियों पर नियमानुसार कार्रवाई करके टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एचएसआईआईडीसी विभाग का सहयोग लिया जाएगा।

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में बजट पर चर्चा करते मेयर और पार्षद।

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में बजट पर चर्चा करते मेयर और पार्षद।

ये अधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के के यादव, चीफ अकाउंट्स ऑफिसर बीबी कालरा, डीटीपी राजेंद्र टी शर्मा, एक्सईएन तुषार यादव, अजय निराला, चीफ मेडिकल ऑफिसर आशीष सिंगला सहित वार्ड पार्षद मौजूद रहे ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular