रविवार दोपहर को हरदा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई। घटना में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक को भोपाल रेफर किया गया है।
.
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार को दुर्गा विसर्जन के बाद गांव के ही रहने वाले दो परिवारों को बीच कहासुनी हो गई थी। इस मामले को लेकर रविवार दोपहर को दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी और लात-घूसों से हमला कर दिया।
दोनों पक्षों पर केस दर्ज
एएसआई संजय ठाकुर ने बताया कि एक पक्ष के राजेन्द्र पिता रामगोपाल डिडेल (53) की रिपोर्ट पर आरोपी जितेंद्र सारन, ज्ञानेश सारन, दिग्विजय सारन सहित अन्य लोगों पर बीएनएस की धारा 296,115(2),351(2),3(5)का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ज्ञानेश पिता हेमराज सारन (47) की रिपोर्ट पर राजेंद्र, आंनद, किरण, राम गोपाल और रामनिवास जाट सहित अन्य के खिलाफ 296,115(2),351(2),3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।