औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमवां गांव में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गई एक महिला को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बांके बाजार निवासी पवन पा
.
जानकारी के अनुसार, रिंकी देवी अपने भाई रामू पासवान की शादी में शामिल होने सिमवां गांव आई थीं। गुरुवार रात गांव के ही सोनू महतो से रामू का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सोनू ने फोन कर रामू को घर से बाहर बुलाया और अपने साथ करीब 10 लोगों के साथ उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान जब रामू गिर गया, तभी सोनू ने गोली चला दी।
घटना के बाद घायल रिंकी देवी को तुरंत रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुबोध कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि महिला को गोली लगी है, कितनी गोली लगी है यह एक्स-रे के बाद ही स्पष्ट होगा।
महिला ने बचाने की कोशिश की, गोली लगी
रिंकी देवी ने खुद बताया कि जब उसने अपने भाई को पिटते देखा तो वह तुरंत बीच-बचाव करने पहुंची। इसी दौरान चली गोली उसके बाएं पैर में जा लगी। महिला ने बताया कि अगर वह समय पर नहीं पहुंचती, तो आरोपित रामू की हत्या भी कर सकते थे।
घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।