धनबाद/गोविंदपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा, उन्नति शाखा गोविंदपुर और एसजेएस हॉस्पिटल धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में 20 जनवरी को अग्रेसन भवन, गोविंदपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मंच के 32 सदस्यों ने रक्तदान कर समाजसेवा का आदर्श प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष विवेक लोधा, प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री आदित्य अग्रवाल, उन्नति शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल मित्तल, स्नेहा अग्रवाल, विशाखा लोधा, रक्तदान संयोजक शुभम पिलनिया और पूजा तायल समेत अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों की मदद करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को स्थानीय नागरिकों ने सराहा। आयोजकों ने इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।