Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeमध्य प्रदेशमालनपुर...: संतों का आंदोलन स्थगित होने के 24 घंटे बाद फिर...

मालनपुर…: संतों का आंदोलन स्थगित होने के 24 घंटे बाद फिर हादसा – Gwalior News



नेशनल हाईवे-719 पर रविवार को लोडिंग वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें 5 साल के इकलौते बेटे और उसके पिता की मौत हो गई। युवक पत्नी को लेने ससुराल गया था, नाराजगी के कारण पत्नी नहीं लौटी, तो बेटे को लेकर बाइक से घर आ रहा था। हादसा मालनपुर कस्बे मे

.

मेहगांव के वार्ड 8 निवासी रोहित (36) पुत्र हीरालाल आदिवासी की पत्नी कुछ समय पहले अपने मायके डबरा चली गई थी। वह 5 साल के बेटे आर्यन को भी ले गई। रोहित पत्नी को लेने बाइक से डबरा गया। बताते हैं कि पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया, तो वह बेटे को लेकर सुबह बाइक से मेहगांव के लिए निकला। मालनपुर में कैडबरी नहर के पास सामने से लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आर्यन उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित की अस्पताल में मौत हो गई।

हाईवे को सिक्सलेन करने आंदोलन कर रहे हैं संत नेशनल हाईवे-719 को सिक्सलेन करने की मांग को लेकर संतों ने भिंड में आंदोलन किया था। यह आंदोलन शनिवार को 10वें दिन स्थगित किया गया। ऐसे में 24 घंटे बाद ही हाईवे पर यह दुर्घटना हो गई। इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular