Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशमालिक को बचाने के लिए सांप से लड़ गया पिटबुल…VIDEO: झांसी...

मालिक को बचाने के लिए सांप से लड़ गया पिटबुल…VIDEO: झांसी में गार्डन में खेल रहे बच्चों की तरफ बढ़ रहा था, डॉग ने पटक-पटक कर मार डाला – Jhansi News


झांसी में एक पालतु पिटबुल ने सांप को मारकर अपने मालिक के बच्चों की जान बचा ली।

वैसे तो पिटबुल डॉग की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में होती है, ये कई लोगों की जान ले चुके हैं। मगर, झांसी में एक पालतु पिटबुल ने अपने मालिक के बच्चों की जान बचा ली। दरअसल, बच्चे गार्डन में खेल रहे थे। तभी एक जहरीला सांप वहां आ पहुंचा। यह देख

.

तब पास में पेड़ से बंधे डॉग ने फुर्ती दिखाते हुए रस्सी तोड़ी और सांप पर झपट्टा मार दिया। सांप से लगभग 5 मिनट तक लड़ाई चली और पिटबुल ने जमीन पर पटक पटक कर उसे मार डाला। अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरी घटना रक्सा थाना क्षेत्र के शिव गणेश कॉलोनी की है।

नाले के रास्ते से आ गया था सांप

पिटबुल ने सांप को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला।

शिव गणेश कॉलोनी निवासी सागर सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार को मेरा भतीजा युवराज (10) और टिंकू (8) अपने 3 दोस्तों के साथ गार्डन में खेल रहे थे। तभी 5 फीट लंबा एक जहरीला सांप नाले के रास्ते से गार्डन में आ गया और बच्चों की तरफ बढ़ने लगा।

यह देख बच्चे घबरा गए और चिल्लाते हुए छटपटाने लगे। तभी गार्डन में पेड़ से बंधे जेनी नाम के पिटबुल डॉग की नजर सांप पर पड़ गई। जेनी जोर-जोर से भौंकते हुए झटके मारने लगा। इससे रस्सी टूट गई। फिर वह सांप से लड़ गया। दोनों के बीच करीब 5 मिनट तक संघर्ष चला। इसमें जेनी ने पटक-पटकर सांप को मार डाला।

सागर बोले- डॉग ने बचाई बच्चों की जान

सागर सिंह यादव का कहना है कि जब सांप और डॉग की लड़ाई बच्चों ने देखी तो वे और डर गए और चीखने चिल्लाने लगे। इस पर परिजन बाहर आए गए। मगर तब तक डॉग सांप को मरणासन स्थिति में कर चुका था। सागर का कहना है कि आज बच्चों की जान को हमारे डॉग ने बचाया है।

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे हर जगह डॉग की प्रसन्ना हो रही है। सागर ने बताया कि पिटबुल अब तक 8 से 10 सांपों मार चुका है। उन्होंने कहा कि उनके पिटबुल ने अब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। पिटबुल के वजह से ही खतरनाक सांपों से उनका परिवार सुरक्षित है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular