प्रसिद्ध मिष्टान्न विक्रेता के रिश्तेदार से हुई लूट के मामले में मुख्य आरोपी रोहित कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चित्तरंजन पुलिस ने मिहिजाम पुलिस की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रसिद्ध मिष्टान्न विक्रेता के रिश्तेदार से हुई लूट के मामले में मुख्य आरोपी रोहित कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से लूटी गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।
.
घटना 19 जनवरी की देर रात की है, जब मिष्टान्न विक्रेता स्व. मंटू घोष के रिश्तेदार जयदेव चौधरी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। नॉर्थ इलेक्ट्रिक ऑफिस के पीछे सुनसान सड़क पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका और पिस्टल की नोक पर 1100 रुपए नकद, रेडमी मोबाइल और स्कूटी लूट ली थी।
स्कूटी का नंबर प्लेट हटा दिया था
चित्तरंजन पुलिस के एसआई शैलेश शर्मा को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुसबेदिया डंगाल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि रोहित पहले भी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है। अपराधियों ने घटना के बाद स्कूटी का नंबर प्लेट हटा दिया था।
पुलिस आरोपी को आसनसोल न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। साथ ही घटना में शामिल अन्य दो फरार अपराधियों की तलाश जारी है, जो लूट के बाद अजय नदी की ओर भाग गए थे।