नालंदा में आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे-मील खाने के बाद बहन की मौत हो गई और जुड़वा भाई बीमार हो गया। इसी खाने के केंद्र के 33 बच्चों ने भी खाया है, लेकिन उनकी तबीयत ठीक है।
.
मृतका के पिता नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि बेटी की मौत आंगनबाड़ी केंद्र के खाने से ही हुई है। भोजन करने के बाद से ही वे बीमार हुए, अस्पताल ले जाना पड़ा। मेरे बेटे की स्थिति अभी गंभीर है।
वहीं, सीडीपीओ सीमा कुमारी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कहा कि ठंड या अन्य किसी कारण से बच्ची की मौत हुई है। जब 33 बच्चों ने खाना खाया और दो को छोड़कर सभी ठीक हैं तो भोजन में किसी तरह की गड़बड़ी होने की संभावना नहीं है। मामला कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के अमरपुरी गांव का है।
बेटी की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
भाई का इलाज हरनौत अस्पताल में चल रहा
मृतका की पहचान क्रांति कुमारी के रूप में हुई है, जो साढ़े चाल की थी। भाई करण कुमार का इलाज हरनौत अस्पताल में चल रहा है।
आंगनबाड़ी सेविका अर्चना कुमारी ने कहा कि सोमवार को केंद्र में 33 बच्चों को खाना खिलाया गया था और सभी बच्चे ठीक-ठाक है। भोजन के बाद बच्चे घर चले गए।
कल्याण विगहा ओपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना अध्यक्ष सुषमा कुमारी ने कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।