Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरमिड डे मील में मिलेगा देसी घी का हलवा: पंजाब शिक्षा...

मिड डे मील में मिलेगा देसी घी का हलवा: पंजाब शिक्षा विभाग ने मेन्यू को बदला, 31 जनवरी तक रहेगा लागू – Punjab News


पंजाब सरकार ने मिड डे मील का मेन्यू बदला।

पंजाब में सर्दियों को ध्यान में रखते हुए मिड डे मील में अब स्टूडेंट्स को देसी घी का हलवा व खीर भी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने नए साल के लिए मिड डे मील का मेन्यू जारी कर दिया है। 8 दिसंबर को स्कूल खुलते ही यह मेन्यू लागू हो जाएगा। यह मेन्यू 31 जनवरी तक रह

.

इससे पहले बच्चों को फल देने का फैसला लिया गया था। उस समय विभाग की तरफ तर्क दिया गया था कि इससे बच्चों को शारीरिक रूप से फायदा होगा, जबकि किसानों को भी इससे फायदा मिलेगा। अगर किसी जगह निर्धारित मीनू का पालन नहीं होगा तो स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगी।

19 हजार स्कूलों में परोसा जाता है खाना

पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां पर पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक खाना परोसा जाता है। इसके पीछे कोशिश यही है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएगा। विभाग की तरफ से मिड डे मील के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाता है। साथ ही मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले सारे खाने का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए सारे स्कूलों कुक तैनात किए गए है।

शिक्षा विभाग ने इस तरह मिड डे मील का मेन्यू तय किया है।

यह रहेगा मिड डे मील का मेन्यू

सोमवार – दाल (मौसमी सब्जियां मिलाकर) व रोटी

मंगलवार – राजमा चावल व खीर

बुधवार – काले व सफेद चने (आलू मिलाकर) पूरी रोटी समेत देसी घी का हलवा

वीरवार – कढ़ी (आलू व प्याज के पकौड़ों सहित) व चावल

शुक्रवार -मौसमी सब्जी व रोटी

शनिवार – माह चने की दाल, चावल व किन्नू



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular