बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने शुक्रवार को प्राचार्य पद का रिजल्ट जारी कर दिया। मिथिला विश्वविद्यालय के 9 आचार्य प्राचार्य पद पर चयनित हुए।
.
अनारक्षित श्रेणी में रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. संजय झा तीसरे स्थान पर रहे। पूर्व उप-परीक्षा नियंत्रक सह हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता छठे स्थान पर रहे।
वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य 7वें नंबर पर
वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर की प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. सुनीता सिन्हा सातवें स्थान पर रहीं। पूर्व लोक सूचना पदाधिकारी सह गणित विभाग के आचार्य प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल दसवें स्थान पर रहे।
बलिराम भगत महाविद्यालय, समस्तीपुर के प्रभारी प्राचार्य प्रो. शशि भूषण कुमार शशि 36वें स्थान पर आए। विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय, राजनगर, मधुबनी के प्रभारी प्राचार्य सह संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जीवानंद झा 63वें स्थान पर रहे।
राश नारायण महाविद्यालय, पंडौल, मधुबनी की प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरती प्रसाद 69वें स्थान पर रहीं।
एससी श्रेणी में मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद बैठा चौथे स्थान पर रहे। दलसिंहसराय बलदेव महाविद्यालय, जयनगर, मधुबनी के प्रभारी प्राचार्य प्रो. नंद कुमार 12वें स्थान पर आए।