Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeराशिफलमिथुन में होगा गुरु का प्रवेश, 6 राशिवालों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव,...

मिथुन में होगा गुरु का प्रवेश, 6 राशिवालों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव, सेहत, शत्रु, संघर्ष से पैदा होगा संकट!


Guru Gochar 2025 Ashubh Prabhav: देव गुरु बृहस्पति ग्रहों के राजकुमार बुध के घर यानि उनकी राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. मिथुन में गुरु का गोचर 14 मई बुधवार को रात 11 बजकर 20 मिनट पर होगा. गुरु मिथुन राशि में 18 अक्टूबर शनिवार को रात 9 बजकर 39 मिनट तक रहेंगे. गुरु के इस गोचर से 6 राशि के लोगों को सावधान रहना होगा क्योंकि उनके लिए समय अनुकूल नहीं होगा. बनते हुए काम अटक जाएंगे, सेहत खराब होगी, आमदनी से अधिक खर्च होगा, जीवन में अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं मिथुन में गुरु गोचर का नकारात्मक प्रभाव किन राशियों पर होने वाला है?

मिथुन में गुरु गोचर 2025: 6 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव
1. मेष: गुरु के इस गोचर के कारण नौकरी करने वाले लोगों का ट्रांसफर हो सकता है. स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. अचानक से आपके खर्चे बढ़ जाएंगे. आमदनी से अधिक खर्च होगा, जो आपको तनाव दे सकता है. ये भी हो सकता है कि जिसे आप सबसे अधिक प्रेम करते हैं, उससे आपको दूर होना पड़े. इस बीच में आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें कई प्रकार की बाधाएं आ सकती हैं. ऐसे में कोई नया काम करने से बचें. दोस्तों के साथ मनमुटाव या विवाद की स्थिति बन सकती हैं.

2. कर्क: गुरु के राशि परिवर्तन के कारण कर्क राशि के लोग भी फिजूलखर्च से परेशान होंगे. आमदनी चवन्नी और खर्चा रुपया वाला हाल हो सकता है. 14 मई से 18 अक्टूबर के बीच आपके कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं. आप भी इस समय में कोई बड़े कार्य करने से बचें. आपको अपने गुरु का आशीर्वाद लेना चाहिए. ईमानदारी से काम करें और धर्म के रास्ते पर रहें. आपका कल्याण होगा. नकारात्मकता से दूर रहें.

ये भी पढ़ें: मृगशिरा नक्षत्र में गुरु का गोचर, इन 4 राशिवालों की होगी चांदी, धन लाभ, नई नौकरी का योग!

3. कन्या: गुरु का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए भी अशुभ फलदायी हो सकता है. बिजनेस करने वाले लोगों को मुनाफा कमाने में मुश्किलें आ सकती हैं. धन लाभ के लिए आपको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है कि इस समय में आपकी आय प्रभावित रहे. पहले से कम हो. इस समय में आपको तनाव से दूर रहना होगा, नहीं तो सेहत खराब होने की आशंका रहेगी. अपनी सेहत पर खास दें.

4. वृश्चिक: गुरु गोचर के कारण वृश्चिक राशि के लोगों की सेहत खराब हो सकती है. आपको कोई बीमारी हो सकती है, आप खानपान सही रखें और नियमित व्यायाम करें. योग और ध्यान से शांति प्राप्त कर सकते हैं. आपकी भी इनकम प्रभावित हो सकती है, लेकिन खर्चे बढ़े हुए होंगे. पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है. सदस्यों से विवाद या मनमुटाव हो सकता है. बेवजह की यात्राओं से मन खिन्न हो सकता है.

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर इन 5 राशिवालों को होगा धन लाभ, मिलेंगे नए अवसर, हनुमत कृपा से मिटेंगे संकट!

5. मकर: आपकी राशि के लोगों को गुरु गोचर के कारण अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. इस बीच आपके गुप्त शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है. आपके पीठ पीछे वे हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. इस दौरान आपके पास धन का अभाव हो सकता है क्यों​कि बेहिसाब खर्च आपको परेशान करेगा. पारिवारिक जीवन तनाव पूर्ण हो सकता है, अपने भाई के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है. आपको रोग और तनाव से दूर रहना होगा. शांति और धैर्य के साथ काम करें. कुछ बातों को टालने का भी प्रयास करें. कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे स्थितियां नियंत्रण से बाहर चली जाएं.

6. मीन: गुरु गोचर के कारण मीन राशि के लोगों को सुख में कमी का अनुभव हो सकता है. यात्रा करते समय थोड़ा सावधान रहें. वाहन सावधानी से चलाएं, नहीं तो दुर्घटना की आशंका है. इस समय में आपको चोट लग सकती है. मानसिक तनाव और काम में उलझनों के कारण आपका मन खिन्न हो सकता है. मन की शांति भंग हो सकती है. फिजूल खर्च पर कंट्रोल नहीं करेंगे तो धन की समस्या खड़ी हो सकती है. दूसरों से उधार लेने की नौबत आ सकती है. आपके भी खर्च बेहिसाब बढ़ सकते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular