Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराशिफलमिथुन राशि वाले आज रहें सावधान, हो सकता है विवाद, बिगड़ सकते...

मिथुन राशि वाले आज रहें सावधान, हो सकता है विवाद, बिगड़ सकते हैं रिश्ते, भूलकर भी न करें ऐसा काम



ओम प्रयास /हरिद्वार. मिथुन राशि के जातकों का 26 दिसंबर बृहस्पतिवार यानी आज का दिन कारोबार की दृष्टि से अच्छा रहने वाला है.  आज बहस, वाद विवाद का योग है. किसी बाहर के व्यक्ति की वजह से अपने रिश्ते खराब ना करें बल्कि अपने साथी के साथ संयम से बात करने पर आपके रिश्ते ठीक रहेंगे. आज आपको अपने प्रेमी और जीवनसाथी के साथ संयम से रहने की जरूरत है. अपने संबंधों, कारोबार, करियर को लेकर आज आपको खास तौर पर ध्यान रखने की जरूरत है.

26 दिसंबर बृहस्पतिवार को मिथुन राशि के प्रेम संबंधों में क्या होंगे बदलाव? कारोबार में आज क्या होगा? क्या कारोबार में बढ़ोतरी होगी या फिर कारोबार में होगा नुकसान? करियर में कैसा रहेगा 26 दिसंबर बृहस्पतिवार का दिन? करियर में कौन कौनसी चुनौतियां आएंगी? आज बृहस्पतिवार 26 दिसंबर को क्या कहती हैं आपकी किस्मत? क्या आज आपकी किस्मत के सितारे चमकेंगे या फिर किस्मत पर लगेगा ग्रहण, कैसे मिलेगी आर्थिक तंगी से निजात और कैसे ठीक होंगे आपके प्रेम संबंध? बृहस्पतिवार 26 दिसंबर को मिथुन के राशिफल को लेकर हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से लोकल 18 से जानिए क्या कहते हैं आज आपकी किस्मत के सितारे?

लव राशिफल: मिथुन राशि के प्रेम संबंधों को लेकर हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि प्रेम संबंधों को लेकर आज 26 दिसंबर का दिन आपके और आपके जीवनसाथी में बहस, लड़ाई झगड़ा, विवाद, मनमुटाव आदि लेकर आया है. आज 26 दिसंबर बृहस्पतिवार को आपके जीवनसाथ या प्रेमी के साथ लड़ाई झगड़ा, विवाद, मनमुटाव, संबंधों में खींचतान आदि होने के योग हैं. आज आपके घर कोई मेहमान आएगा जिसके जाने के बाद आप दोनों में स्थिति बिगड़ जाएगी. आज आपको खास तौर पर संयम रखने की जरूरत है. यदि आप अपने पार्टनर के साथ संबंध ठीक रखेंगे तो आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. बाद विवाद, बहस आदि से बचने के लिए अपने पार्टनर के साथ संयम से बात करें. छोटी सी बात के कारण ही आपके रिश्तों में दरार आ जाएगी. गलतफहमी को लेकर अपने पार्टनर के साथ बेवजह विवाद, बहस हो सकती है. माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना और स्तोत्र आदि का पाठ करने से आपको लाभ मिलेगा. वहीं आज माता लक्ष्मी की पूजा के बाद चंदन का तिलक जरूर लगाएं.

करियर राशिफल: मिथुन राशि के करियर राशिफल को लेकर हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि आज बृहस्पतिवार 26 दिसंबर का दिन आपके लिए बहुत सी चुनौतियां लेकर आया है. आज आपके करियर को लेकर खींचतान के योग हैं. न चाहते हुए भी आज आपका नुकसान हो सकता है. आज आपके करियर, कारोबार आदि में नुकसान हो सकता है. इसलिए आज आपको बेहद ही सतर्क और सावधानी बरतनी होगी. जहां आप जॉब करते हैं वहां अपने जूनियर के साथ आपकी बहस हो सकती है. न चाहते हुए भी आज आपकी शिकायत होगी. जिसके बाद काम करने में आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना होगा. यदि आप कोई कारोबार करते हैं, तो वहां काम करने वाले अपने स्टाफ के साथ आपको संयम से बात करने की आवश्यकता है. पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि अपने सहयोगियों या जिनके साथ आप काम करते हैं उनके साथ आज आपके विवाद होने के प्रबल योग हैं. इसलिए आज आपको संयम रखने की जरूरत है. इसके अलावा आपके करियर में सब कुछ सामान्य रहेगा.

व्यवसायिक राशिफल: मिथुन राशि के व्यवसायिक राशिफल को लेकर पंडित शशांक शेखर शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि आज 26 दिसंबर बृहस्पतिवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए पैसे के लेनदेन, उधार पैसा मिलने, लोन आदि के लिए अच्छा रहने वाला है. आज कारोबार बढ़ोतरी में कुछ लाभ आपको मिल सकता है. आपके द्वारा कारोबार बढ़ोतरी को लेकर जो मेहनत और लगन की गई है उसका आज आपको फल मिल सकता है. यदि अपने कारोबार बढ़ोतरी के लिए लोन अप्लाई किया हुआ है, तो आपका लोन अप्रूव हो सकता है. या फिर किसी जानकार मित्र संबंधी से पैसे लेने को लेकर के बात करते हैं, तो आपको सकारात्मक फल मिलेगा. आज आपको अपने कारोबार के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके द्वारा अपने कारोबार को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए जो आपके द्वारा प्रयास, मेहनत और लगन से कार्य किए गए हैं उसका फल मिलने की पूर्ण संभावना के योग बने हुए हैं.

Note: सभी राशियों के बारे में जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Tags: Hindi news, Horoscope Today, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular