मिर्जापुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिर्जापुर में गौ तस्करी करने वाले 5 तस्कर गिरफ्तार।
मिर्जापुर में पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लालगंज और अदलहाट थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 24 गौवंश को बरामद किया है। इस दौरान 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
अदलहाट थाना पुलिस ने हाजीपुर नहर के पास से तीन तस्करों को पकड़ा। इनकी पहचान छोटई यादव, कन्हैया यादव और प्यारे यादव के रूप में हुई। इनके पास से 16 गौवंश बरामद किए गए। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
10 फीट ऊंचे ओवर ब्रिज से कूदे तस्कर
लालगंज थाना क्षेत्र में राजापुर हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी की। यहां से चंदौली के रेवसा गांव के दो तस्कर अजीम और मोहम्मद उस्मान को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर दोनों तस्कर करीब 10 फीट ऊंचे ओवर ब्रिज से कूद गए।
छलांग लगाने से एक तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है। दूसरे तस्कर के दोनों पैर टूट गए हैं। उसका मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनके पिकअप वाहन से 8 गौवंश बरामद किए गए।