नए साल 2025 में शनि और राहु की युति मीन राशि में होने वाली है. शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं, लेकिन वे 29 मार्च को रात 11 बजकर 01 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे. मीन राशि में राहु पहले से ही मौजूद है. ऐसे में मीन में शनि और राहु की युति 29 मार्च से शुरू होगी और यह पूरे साल रहेगी. ऐसे में शनि और राहु की युति से 5 राशि के लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि उनकी सेहत और धन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि शनि राहु युति से किन राशि के लोगों को सावधान रहना है और उन पर क्या अशुभ प्रभाव हो सकता है?
शनि-राहु युति 2025: इन 5 राशिवालों का शुरू होगा कठिन समय!
कर्क: शनि-राहु युति से कर्क राशि के लोगों की नए साल में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस साल आपको अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा, वह भी 29 मार्च से. खानपान पर ध्यान दें और व्यायाम करें, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं. इस बीच आप कोई भी बड़ा निवेश न करें, यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है. जॉब में जिम्मेदारी से काम करें और सतर्क रहें, आपको नई चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है. यात्रा के समय भी सावधानी रखनी होगी.
ये भी पढ़ें: नए साल में गुरु करेंगे मिथुन में गोचर, इन 8 राशिवालों पर बरसेगी कृपा, धन, नई जॉब, विदेश यात्रा का योग!
कन्या: शनि-राहु युति से कन्या राशि के लोगों को नए साल में कड़ी मेहनत करना होगा. जो भी काम करेंगे, उसमें देरी हो सकती है और मेहनत भी ज्यादा लगेगा. उसके परिणाम से आप संतुष्ट नहीं होंगे. इससे मन खिन्न होगा और तनाव हो सकता है. हड़बड़ी में लिए गए फैसलों से आपको ही नुकसान होगा. इस समय में आपका आर्थिक पक्ष कमजोर होगा क्योंकि आपके खर्च काफी बढ़ेंगे. एक समय ऐसी स्थिति आएगी कि आपको दोस्तों से रुपए उधार लेने पड़ सकते हैं या फिर बैंक से कर्ज लेना पड़ सकता है. आपको धन का सही से इस्तेमाल करना होगा.
वृश्चिक: शनि-राहु युति के कारण वृश्चिक राशि के लोगों को नए साल में धन और सेहत का ध्यान रखना होगा. यह समय आपकी लव लाइफ के लिए ठीक नहीं लग रहा. ऐसा कोई काम न करें, जिससे पार्टनर आहत हो. वाणी और व्यवहार पर संयम रखें, नहीं तो ऐसी स्थिति बन सकती है, जिसमें अलगाव हो सकता है. सड़क दुर्घटना की आशंका है, इस वजह से वाहन सावधानी से चलाएं. अनैतिक आचरण से बचें. किसी का धन लेने से आपको ही हानि होगी. कार्यस्थल पर अधिकारियों से विवाद हो सकता है, जो आपके लिए ठीक नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: नए साल में 75 दिन बजेगी शहनाई, यहां देखें शुभ विवाह की तारीखों का कैलेंडर
कुंभ: आपकी राशि के लोगों को शनि-राहु युति से सावधान रहा होगा खासकर दांपत्य जीवन में. लाइफ पार्टनर के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है. आप अपने पार्टनर के साथ सही से पेश आएं और बातों को तूल न दें. आपके अंदर का घमंड काम खराब कर सकता है. इससे आपके रिश्ते प्रभावित होंगे. परिवार में कलह की स्थिति पैदा हो सकती है. आपके लिए अनिर्णय की स्थिति बन सकती है. आप कुछ फैसलों को लेने में काफी उलझन महसूस कर सकते हैं.
मीन: शनि-राहु युति आपकी ही राशि में होने वाली है. इस वजह से आप नए साल में सेहत को लेकर सावधान रहें. आप बीमार पड़ सकते हैं, इसके वजह से आपकी वित्तीय स्थिति भी खराब हो सकती है. आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. इसमें आपका काफी पैसा खर्च हो सकता है. इससे आपकी सेविंग्स पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. नया साल आपकी राशि के लोगों के लिए कठिन हो सकता है. इस साल में आपके काम अटक सकते हैं, इस वजह से आप कोई नया काम प्रारंभ न करें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 08:32 IST