मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने रबी फसलों के डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि डिजिटल सर्वे से फसलों के आंकड़े मिलने के साथ
.
स्वास्थ्य विभाग को 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। सड़क निर्माण की समीक्षा में लोरमी-कंतेली मार्ग को शीघ्र पूरा करने को कहा। मुंगेली-कवर्धा नेशनल हाईवे की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
कलेक्टर ने अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई के दिए निर्देश
गर्मी को देखते हुए नगरीय निकायों को सभी वार्डों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था और मच्छरों के नियंत्रण के लिए फॉगिंग करने को कहा। विद्युत ओवरलोडिंग की जांच और अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में बच्चों का विद्यालय प्रवेश, केंद्रीय विद्यालय निर्माण, धान उठाव, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना और सामूहिक कन्या विवाह योजना की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बॉन्ड ओवर की कार्रवाई में तेजी लाने और यातायात व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए।