मुंगेली के लोरमी इलाके के जंगल में ताश खेल रहे 11 जुआरियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने इनके पास से 1 लाख 8 हजार 270 नगदी रकम जब्त के अलावा 6 बाइक और 9 मोबाइल कुल 5 लाख 48 हजार से ज्यादा का सामान जब्त किया है।
.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लोरमी के जंगल में स्थित न्यू जल्दा इलाके में जुआरी 52 परी पर दांव लगा रहे हैं। जिस पर एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर साइबर सेल और लोरमी थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर देर रात दबिश दी गई।
कार्रवाई में पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजी बद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।
ये 11 आरोपी हुए गिरफ्तार
(1)कमल लहरे पिता गोवर्धन उम्र 32 वर्ष
(2) रमेश गेटले पिता द्वारिका गेंदले उम्र 38 वर्ष
(3) योगेश कुमार जायसवाल पिता कृपाराम उम्र 34 वर्ष
(4) दामोदर सोनी पिता भरोसी लाल उम्र 54 वर्ष
(5)संजू मेहर पिता द्वारिका प्रसाद उम्र 34 वर्ष
(6)कलेश्वर सोनवानी पिता धजाराम उम्र 26 वर्ष
(7)राजू कोसले पिता कुंवर सिंह उम्र 46 वर्ष सा.
(8)लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता बुद्धी लाल उम्र 37 वर्ष
(9)विजय साहू पिता प्रेम लाल साहू उम्र 40 वर्ष
(10)कृष्णा जायसवाल पिता रामाधार उच्च 35 वर्ष
(11) उत्तरा जांगड़े पिता बिसाली उम्र 32 वर्ष