कलेक्टोरेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
मुंगेली जिले के प्रभारी सचिव एस. भारतीदासन ने आज कलेक्टोरेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में चल रही विकास गतिविधियों का जायजा लिया।
.
महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषित बच्चों की पहचान कर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग को नामांतरण, बटांकन और विभिन्न प्रमाणपत्रों के कार्यों को समयबद्ध पूरा करने को कहा।
शिक्षा विभाग को शिक्षक विहीन स्कूलों में नियुक्तियां करने और आरटीई के तहत पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। पंचायत विभाग को पीएम जनमन योजना और मनरेगा श्रमिकों के भुगतान में तेजी लाने को कहा।
पेयजल व्यवस्था और सूखे हैंडपंप की मरम्मत के निर्देश
वन विभाग को लंबित पट्टों के निपटान और अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। आदिम जाति कल्याण विभाग को छात्रावासों की मरम्मत और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था और सूखे हैंडपंप की मरम्मत के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं में प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया। कृषि विभाग को खाद की उपलब्धता और पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए।
कलेक्टर राहुल देव ने सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
