मुंगेली पुलिस की सक्रियता से एक परिवार को 7 साल बाद उनका बेटा मिल गया है। पुलिस ने लापता नाबालिग को दिल्ली से बरामद किया है।
.
मामला जून 2019 का है। पीथमपुर निवासी हेमा बाई पात्रे ने अपने 14 वर्षीय बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा बिना कुछ बताए घर से चला गया था। परिवार ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
पुलिस लगातार कर रही थी तलाश
सिटी कोतवाली में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई और धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर लगातार तलाश जारी रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरजाशंकर यादव की टीम ने लगातार पतासाजी की।
7 साल बाद युवक दिल्ली में मिला
मार्च 2025 में करीब 7 साल बाद युवक का दिल्ली में होने का पता चला। मुंगेली पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से उसे बरामद किया। अब 21 वर्षीय युवक के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया। इतने वर्षों बाद बेटे को पाकर मां और परिवार के चेहरे खिल उठे। परिजनों ने मुंगेली पुलिस का आभार व्यक्त किया।