मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स
मुंबई इंडियंस ने शानदार अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया। मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई। मुंबई के लिए कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन बॉलर्स के आगे राजस्थान के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
बोल्ट ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने नितीश राणा को आउट किया और इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं और खास तिहरा शतक पूरा कर लिया है।
बेहतरीन गेंदबाजी के लिए फेमस हैं ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं और उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। पारी की शुरुआत में वह विकेट चटका देते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट के 257 मैचों में कुल 301 विकेट हासिल किए हैं। वह आईपीएल के अलावा और देशों की लीग्स में भी खेलते हैं। इसमें मेजर लीग क्रिकेट, इंटरनेशनल लीग टी20 शामिल हैं। वह दुनिया भर में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
मुंबई इंडियंस ने हासिल की जीत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। रोहित ने 53 रन और 61 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने 43-43 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई इंडियंस की टीम 217 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। राजस्थान के बल्लेबाज मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसी वजह से टीम। कर्ण शर्मा ने टीम के लिए 3 ओवर में 19 रन दिए और तीन विकेट झटके।
Latest Cricket News