Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeस्पोर्ट्समुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, अगले इतने मैचों से बाहर...

मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, अगले इतने मैचों से बाहर रहेगा ये खिलाड़ी – India TV Hindi


Image Source : TWITTER
मुंबई इंडियंस की टीम

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से ही आईपीएल 2025 के शुरुआती फेज में नहीं खेल रहे हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से फिर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले पाए और आईपीएल से भी दूर हैं। अब बुमराह पर नया अपडेट सामने आया है। EPSNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को होने वाले मैच और आरसीबी के खिलाफ 7 अप्रैल को होने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल है और वह बाहर रहेंगे। 

अगले दो मैचों नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह

कमर से जुड़ी परेशानी की वजह से ही जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु के बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और रिहैब कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह फिटनेस टेस्ट पास करने के बिल्कुल करीब हैं और उनकी समस्या काफी हद तक खत्म हो चुकी है। लेकिन फिर वह मुंबई इंडियंस के आने वाले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की मंजूरी मिलने के बाद ही वह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 

आईपीएल में बुमराह ले चुके हैं 165 से ज्यादा विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह का ना खेलना मुंबई के लिए किसी झटके से कम नहीं है। वह अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं और उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने आईपीएल में अपने सारे मैच मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेले हैं और अभी तक आईपीएल में कुल 165 विकेट हासिल किए हैं। 

नए प्लेयर्स पर लगाया दांव

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला रहा है। जब पहले मैच में बैन होने की वजह से नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे। तब उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं बुमराह भी चोटिल होने की वजह से बाहर हैं। मुंबई ने विग्रेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे गेंदबाजों पर दांव पर लगाया है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। मुंबई ने मौजदूा सीजन में अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें: 

कप्तान के तौर पर संजू सैमसन की होगी वापसी, ऐसी सकती है राजस्थान रॉयल्स की Playing 11

‘तेरे ग्रह इधर-उधर चल रहे हैं’, MS Dhoni ने अक्षर पटेल ने दी थी खास सलाह; आया बदलाव

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular