रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को अपने घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में एक और हार का सामना करना पड़ा है। रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों मात दे दी है। इससे मुंबई की हालत और भी पतली हो गई है। इस बीच हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा ने तो जीत के लिए अपनी जान लगा दी, लेकिन एक खिलाड़ी की वजह से टीम को लगातार हार मिल रही है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ही हैं, जो लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप चल रहे हैं, अब तक एक भी मैच में उनका बल्ला उस तरह से नहीं चला, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।
रोहित शर्मा फिर से 17 ही रन बनाकर हो गए आउट
जब आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए और मुंबई की टीम के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा तो टीम को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, जो टीम को नहीं मिली। ओपनिंग करने उतरे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन। मुंबई इंडियंस का पहला विकेट उसी वक्त गिर गया, जब टीम का स्कोर केवल 21 रन ही था। रोहित शर्मा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 9 बॉल पर 17 रन तो बनाए, लेकिन टीम वे बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए। टीम को दूसरा झटका उस वक्त लगा, जब टीम के केवल 38 रन ही बने थे। इस तरह दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम पर काफी प्रेशर आ गया और उसके बाद भले ही तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने रन बनाए, फिर भी टीम काफी पीछे रह गई।
अब तक ऐसा रहा है रोहित शर्मा का इस साल के आईपीएल में खेल
रोहित शर्मा अब तक टीम के लिए चार मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब तक उनका स्कोर 20 के पास नहीं जा सका है। पहले ही मैच में सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा चार बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने दूसरे मैच में चार बॉल पर आठ रन बनाए और चलते बने। तीसरे मैच में केकेआर के खिलाफ तो वे तेजी से रन ही नहीं बना सके। इसमें उन्होंने 12 बॉल का सामना किया और 13 ही रन उनके बल्ले से निकले। आज यानी सोमवार को आरसीबी के खिलाफ उन्होंने भले ही 9 बॉल पर 17 रन ठोके, लेकिन जब टीम को 222 रन बनाने होते हैं तो इससे कुछ ज्यादा करने की जरूरत होती है। रोहित शर्मा एक मैच में रेस्ट भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद वापसी पर भी उनकी बल्लेबाज में वो बात नजर नहीं आई, जो कि होनी चाहिए।
हार्दिक पांड्या ने खेली अपनी टीम के लिए तूफानी पारी
मुंबई इंडियंस के लिए तो मैच काफी पहले ही खत्म हो जाता, अगर हार्दिक पांड्या तूफानी पारी नहीं खेलते। हार्दिक पांड्या ने केवल 15 बॉल पर 42 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े। पिछले मैच में रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटने वाले तिलक वर्मा ने भी इस मैच में रन बनाए। उन्होंने 29 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। लेकिन टीम को रोहित शर्मा की वजह से शुरुआत में ही जो डेंट लगा था, उसकी वजह से टीम वापसी नहीं कर पाई। अब मुंबई इंडियंस को यहां से वापसी करनी होगी, नहीं तो टीम काफी पीछे रह जाएगी और उसके टॉप 4 में जाने की संभावनाएं भी और कम हो जाएंगी।
Latest Cricket News