मुंबई12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई का श्री सिद्धिविनायक मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। (फाइल)
मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर के मैनेजमेंट ने मंदिर में आने वालों के लिए ड्रेस कोड तय किया है। स्कर्ट या रिवीलिंग ड्रेस (खुले कपड़े) पहनकर आने वालों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी। नया नियम अगले हफ्ते से लागू होगा।
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट (SSGTT) ने कहा, ‘मंदिर आने वालों को सभ्य और शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने होंगे। ऐसा नहीं करने पर श्रद्धालुओं को प्रभादेवी एरिया में एंट्री की परमिशन हीं होगी।
ट्रस्ट ने कहा कि मंदिर में देशभर से हर रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं। इनमें शामिल कई लोग कपड़ों को लेकर शिकायत करते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि पूजा स्थल में छोटे कपड़े पहनकर आना अपमानजनक है।

ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर में 1 जनवरी 2024 से ड्रेस कोड लागू

ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 1 जनवरी 2024 से ड्रेस कोड लागू किया गया था। मंदिर परिसर में पान-गुटखा खाने और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स यूज करने पर बैन लगा है।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुताबिक हाफ पैंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले भक्तों को मंदिर में एंट्री नहीं है। ऐसा मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए किया गया।
मंदिर में तैनात सुरक्षाबल और मंदिर के भीतर प्रतिहारी सेवक इसकी निगरानी करते हैं। जो पकड़ा जाता है कि उस पर नियम तोड़ने पर जुर्माना लगता है।
मध्य प्रदेश: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुरुषों को धोती-सोला, महिलाओं को साड़ी पहनना जरूरी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल महाकाल मंदिर के गर्भगृह में एंट्री के लिए श्रद्धालुओं के लिए सितंबर 2023 में ड्रेस कोड लागू किया गया था। नियम के मुताबिक पुरुषों को धोती-सोला और महिलाओं के लिए साड़ी में ही एंट्री दी जाती है। पूरी खबर पढ़ें…