टीकमगढ़ के दिगंबर जैन समाज ने गुरुवार को मुंबई के विले पार्ले में स्थित एक प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर को गिराए जाने पर विरोध जताया है। इसके अलावा नीमच जिले में तीन जैन मुनियों पर हुए हमले के विरोध में बाइक रैली निकाली।
.
प्रदर्शन के दौरान मनोज जैन ने कहा कि बीएमसी ने 16 अप्रैल को एक होटल संचालक के हित में यह कार्रवाई की। जैन समाज का आरोप है कि नियमों की अनदेखी करते हुए मंदिर को तोड़ा गया। इस कार्रवाई से पूरे देश का जैन समाज आहत है।
विरोध में दिगंबर जैन समाज ने बाइक रैली निकाली। समाज के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की गई है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।
जैन समाज का कहना है कि यह कार्रवाई अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल के प्रति पूर्वाग्रह को दर्शाती है। उन्होंने मांग की है कि भविष्य में किसी भी धर्म के पूजा स्थल के साथ ऐसा न हो।
इस विरोध प्रदर्शन में पुष्पेंद्र जैन, मनोज जैन, जितेंद्र जैन, जिनेंद्र घुवारा और राजेश जैन सहित जैन समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
