Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशमुंबई में जैन मंदिर गिराने का टीकमगढ़ में विरोध: नीमच में...

मुंबई में जैन मंदिर गिराने का टीकमगढ़ में विरोध: नीमच में जैन मुनियों पर हमले के खिलाफ रैली निकाली, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के दिगंबर जैन समाज ने गुरुवार को मुंबई के विले पार्ले में स्थित एक प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर को गिराए जाने पर विरोध जताया है। इसके अलावा नीमच जिले में तीन जैन मुनियों पर हुए हमले के विरोध में बाइक रैली निकाली।

.

प्रदर्शन के दौरान मनोज जैन ने कहा कि बीएमसी ने 16 अप्रैल को एक होटल संचालक के हित में यह कार्रवाई की। जैन समाज का आरोप है कि नियमों की अनदेखी करते हुए मंदिर को तोड़ा गया। इस कार्रवाई से पूरे देश का जैन समाज आहत है।

विरोध में दिगंबर जैन समाज ने बाइक रैली निकाली। समाज के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की गई है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

जैन समाज का कहना है कि यह कार्रवाई अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल के प्रति पूर्वाग्रह को दर्शाती है। उन्होंने मांग की है कि भविष्य में किसी भी धर्म के पूजा स्थल के साथ ऐसा न हो।

इस विरोध प्रदर्शन में पुष्पेंद्र जैन, मनोज जैन, जितेंद्र जैन, जिनेंद्र घुवारा और राजेश जैन सहित जैन समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हुए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular