सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
झारखंड के पाकुड़ में एक सड़क दुर्घटना में मृत ड्राइवर पप्पू तिवारी के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के कोलाजोड़ा गांव स्थित पाकुड़-अमड़ापाड़ा लिंक रोड की है।
.
पप्पू तिवारी एक हाइवा ड्राइवर था। 27 फरवरी को ड्यूटी से लौटते समय हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिल्कुटी गांव में उनकी बाइक किसी वाहन की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल पप्पू को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के बहरमपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग पर सोमवार को शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने पंचायत मुखिया और ग्राम प्रधान से संपर्क कर मुआवजे पर बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। साथ ही हिरणपुर थाना पुलिस से समन्वय कर मामले के निष्पादन का भी भरोसा दिलाया। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया।