कौशांबी के सराय अकिल के पुरखास मजरा यूसुफपुर गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते माफिया अतीक के गुर्गों ने दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड से पीट-पीटकर एक भाई का सिर फोड़ दिया गया, जबकि दूसरे का हाथ तोड़ दिया। घटना के बाद दबंगो
.
पीड़ित परवेज अहमद के अनुसार, उनके भाई तुफैल अहमद ने कुछ महीने पहले माफिया गैंग के एक सदस्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से लगातार सुलह के लिए धमकियां मिल रही थीं। शनिवार को दबंग अपने साथियों के साथ घर पर चढ़ आए। गाली-गलौज के बीच विरोध करने पर कुरैश और फुजैल को रॉड और डंडों से पीटा गया।
इस हमले में कुरैश का हाथ टूट गया और फुजैल के सिर में गंभीर चोट आई। दबंगों ने घर में भी तोड़फोड़ करते हुए सामान नष्ट कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोपी पहले ही भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।