मुक्तसर जिले में पुरानी रंजिश के चलते हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ कर ज
.
रविदास मंदिर के पास खड़ा था राहुल
मृतक की पहचान हरजिंदर कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है। घटना 11 मार्च की शाम करीब 5 बजे की है। राहुल रविदास मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान तीन युवक मेजर सिंह, अनमोल सिंह उर्फ मोहली और भिंदर सिंह उर्फ भिंदरी वहां पहुंचे। उन्होंने तेजधार हथियारों से राहुल पर हमला कर दिया। हमले में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी जानकारी देते हुए।
कोर्ट से रिमांड पर लेगी पुलिस
मामले में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी सामने आया है कि मृतक राहुल ने 24 फरवरी को ही आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भिंदर सिंह और मेजर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अनमोल सिंह अभी फरार है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लेगी और आगे की जांच करेगी।