मुक्तसर में पराली की गाठों में लगी आग
पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में देर शाम गुरु तेग बहादुर नगर की 31 फुट गली में एक नोहरे में स्टोर की गई पराली की गाठों में अचानक आग लग गई।
.
इस आगजनी में बड़ी मात्रा में पराली जलकर खाक हो गई, लेकिन आसपास के घरों को आग से बचाव हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के फायरमैन अनमोल सिंह और अन्य कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
वहीं, आसपास के लोगों ने प्रशासन से घनी आबादी में पराली स्टोर करने पर आपत्ति जताते हुए इस पर ध्यान देने की मांग की। बताया जा रहा है कि यह पराली की गाठें किसी ज्ञानी गऊ वाले नामक व्यक्ति की बताई जा रही हैं।