बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हिंदू समाज के लोग
पंजाब के मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा में देर शाम विभिन्न हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विनोद बंसल लक्की, भूपेन डाबड़ा व स्वर्ण सिंह ढिल्ला ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे
.
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को समाप्त करने व हिंदुओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर विनोद बंसल लक्की, भूपेन डाबड़ा व स्वर्ण सिंह ढिल्ला के अलावा वेद प्रकाश गोयल, हनी गर्ग, कर्मेश अरोड़ा, विक्रम राठौर, देवकी नंदन, मनोज कुमार, महावीर सिंगला व राजपाल इंदौरा आदि भी मौजूद थे।