मंडी बरीवाला में झुग्गियां जलकर राख हो गई।
मुक्तसर में आज शॉर्ट सर्किट के कारण झुग्गियों में आग लग गई, जिससे 10 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई। घटना मंडी बरीवाला की है। घटना के समय सभी लोग अनाज मंडी में काम पर गए हुए थे। इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
.
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पास के सर्विस स्टेशन के मालिक गुरप्रीत सिंह गगन ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उनके प्रयास नाकाम रहे।
आग में गरीब मजदूरों का सारा सामान जल गया। इसमें उनके कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। पीड़ित परिवारों के मुताबिक करीब 50 कट्टे गेहूं और कैश भी जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने तत्काल मुआवजे की मांग की है। साथ ही अस्थायी आवास और खाने-पीने की व्यवस्था की मांग भी की है। इससे वे अपना जीवन फिर से पटरी पर ला सकेंगे।