Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeपंजाबमुक्तसर में 3.30 क्विंटल चूरा पोस्त समेत 2 तस्कर काबू: गश्त...

मुक्तसर में 3.30 क्विंटल चूरा पोस्त समेत 2 तस्कर काबू: गश्त के दौरान पुलिस ने रोका ट्रक, तिरपाल में छिपा रखा था – Malot News



पुलिस की गिरफ्त में तस्कर व बरामद चूरा पोस्त।

पंजाब के मुक्तसर जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से 3 क्विंटल 30 किलो पोस्त चूरा (भुक्की) बरामद किया है। मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रह

.

मलोट-फाजिल्का रोड पर रोका ट्रक

एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी के अनुसार डीएसपी की निगरानी में विशेष जांच शाखा-2 मलोट की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने मलोट-फाजिल्का रोड पर अनाज मंडी के पास गांव पन्नी वाला फत्ता के नजदीक एक ट्रक को रोका। पुलिस ने ट्रक के पास खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान बूटा सिंह के मुक्तसर और लवटैन सिंह उर्फ लव के जंडवाला भीमेशाह जिला फाजिल्का के रूप में बताई।

केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

ट्रक की तलाशी में तिरपाल से ढंके कट्टों में से पोस्त चूरा बरामद हुआ। थाना कबर वाला में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीआईए स्टाफ-2 मलोट आगे की कार्रवाई कर रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular