पटना में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि आवास के सामने मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने ब
.
सिकंदर पासवान ने कहा कि हम अभी चुप बैठने वालों में से नहीं है। 22 नवंबर को फिर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव और प्रदर्शन करेंगे। सिकंदर पासवान ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का विरोध करने और विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पटना में प्रदर्शन की बात कही। इधर, मुख्यमंत्री आवास के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही 1 अणे मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।