Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeझारखंडमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक,निर्वाचन गाइडलाइंस का सख्ती से करें पालन, किसी भी प्रकार के शॉर्टकट से बचें – के. रवि कुमार

रांची, 28 मार्च 2025: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन पर जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के शॉर्टकट की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।श्री कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और ERO को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से प्राप्त सुझावों का कानूनी प्रावधानों के अनुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

मतदाता पहचान पत्र संबंधी मामलों का शीघ्र समाधान करें

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों या मतदाताओं द्वारा उठाए गए मतदाता पहचान पत्र से संबंधित मुद्दों का समय पर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता सूची में काफी सुधार हुआ है, लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए सभी कंप्यूटर ऑपरेटर आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य करें और किसी भी प्रकार के शॉर्टकट से बचें, ताकि गलतियों की संभावना न रहे।

विधानसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित पुस्तिका का विमोचन

इस बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार द्वारा “विधानसभा निर्वाचन 2024” से संबंधित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इस पुस्तिका में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़ों और सूचनाओं को साझा किया गया है, जो आगामी चुनाव प्रक्रियाओं में उपयोगी साबित होगी।

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थितइस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, ERO, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनी रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular