Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशमुख्य सचिव ने डीएम के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: कल्याणकारी योजनाओं...

मुख्य सचिव ने डीएम के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं पाने वाले परिवार को चिन्हित करने का आदेश – Lucknow News



मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कमिश्नर और डीएम के साथ बैठक किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान में आकांक्षात्मक जिलों एवं विकास खंडों को अत्यधिक फोकस करने की जरूरत है।

.

इस अभियान के माध्यम से ऐसे परिवार, जो किन्हीं कारणों से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में वंचित रह गए है। उन्हें लाभ पहुंचाने और उनके लिए कुछ अच्छा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसमें गरीब परिवारों को चिह्नित करने को कहा गया है।

7 लाख परिवार अभी तक चिन्हित हो चुके हैं

उन्होंने कहा कि अभी तक अभियान के तहत अब तक लगभग 7 लाख परिवारों का चिन्हित किया जा चुका है। इसको अगले सप्ताह तक 1 मिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके उपरांत चिन्हित परिवारों को कन्वर्जेंस के माध्यम से जनकल्याणजारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 25 लाख सोलर रूफ टाॅप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इस अभियान में प्रगति लाई जाए। नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका आदि में वार्ड-वार मांग एकत्रीकरण के लिए विक्रेताओं को क्षेत्र आवंटित किया जाए। सरकारी कर्मचारियों को सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular