Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर में कल 5 घंटे गुल रहेगी बत्ती: फीडर बाइफरकेशन की...

मुजफ्फरनगर में कल 5 घंटे गुल रहेगी बत्ती: फीडर बाइफरकेशन की वजह से नहीं होगी सप्लाई, साकेत समेत कई मोहल्ले रहेंगे प्रभावित – Muzaffarnagar News


मुजफ्फरनगर। शहर के न्यू रुड़की रोड बिजलीघर से जुड़ी 11 केवी साकेत की विद्युत आपूर्ति कल सोमवार यानी 20 जनवरी को पूरी तरह बाधित रहेगी। जिसकी वजह से हज़ारों उपभोक्ताओं को 5 घंटे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ये जानकारी पश्चिमांचल विद्युत वित

.

जानकारी के मुताबिक, आरडीएसएस योजना के अंतर्गत फीडर बाइफरकेशन (फीडर को दो भागों में बांटना) के कार्य की वजह से ये समस्या पैदा होगी। इसके चलते साकेत कॉलोनी, बसंत विहार, हाजीपुरा, इमरान कॉलोनी और हुसैनिया कॉलोनी सहित कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। फीडर बाइफरकेशन से लोड प्रबंधन बेहतर होता है और आपूर्ति विश्वसनीय रहती है।

विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे 5 घंटे बाधित रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली-पानी के साथ-साथ अन्य कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुज़फ़्फ़रनगर की तरफ से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि में आवश्यक तैयारियां कर लें।

ये जानकारी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुजफ्फरनगर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा साझा की गई है। उपभोक्ताओं को किसी भी समस्या के समाधान के लिए निगम से संपर्क करने की सलाह दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular