Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: गोली लगने से एक...

मुजफ्फरनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: गोली लगने से एक बदमाश घायल, चुराई गई रिवॉल्वर और कैश बरामद – Muzaffarnagar News


वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने आरोपी के पास से रिवॉल्वर और कैश बरामद किया है।

मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन रोड पर बुधवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें फरार बदमाश आदिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बाइक सवार बदमाश मॉडल टाउन रोड पर मौजूद है। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आदिल के पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।

घायल बदमाश को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी।

घायल बदमाश को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी।

पुलिस के अनुसार, आदिल एक शातिर अपराधी है, जिस पर चोरी समेत कई गंभीर अपराधों के दर्जनों केस दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार था और चोरी की कई वारदातों में वांछित था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, एक तमंचा, एक रिवॉल्वर और नकदी बरामद की है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह नगदी हाल की किसी वारदात से जुड़ी है या नहीं।

घायल आदिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और अन्य अपराधियों पर भी दबाव बढ़ेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular