वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर जिले के थाना तितावी क्षेत्र के गांव लड़वा में एक सनकी युवक की करतूत ने एक युवती की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया। आरोपी युवक ने कई दिनों तक युवती को परेशान करने के बाद उसकी बदनामी के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे गांव में सनसनी मचा दी।
परेशानी की शुरुआत से हद तक पहुंचा मामला पीड़िता बघरा क्षेत्र में एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसका आरोप है कि युवक लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। वह अक्सर रास्ते में उसे रोकता, धमकियां देता और उसकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करता था। युवती ने शुरू में इन हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन हालात तब बेकाबू हो गए जब युवक ने फोन पर धमकियां देना शुरू कर दिया।
बात यहीं नहीं रुकी, युवक ने युवती की अनदेखी करने पर गांव भर में उसके खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्टर चिपका दिए। इन पोस्टरों ने युवती को इस कदर शर्मसार कर दिया कि उसका घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया।

पीड़िता की आत्मदाह की चेतावनी आरोपी की बढ़ती हरकतों से परेशान होकर युवती ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और थाना तितावी पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि युवक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और उसकी जिंदगी नर्क बन गई है। गुस्से और लाचारी में उसने यह तक कह डाला कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह थाने में ही आत्मदाह कर लेगी।
पुलिस ने शुरू की जांच युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे कानून के हवाले किया जाएगा।

गांव में आक्रोश, मांगा न्याय इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीणों में आरोपी की इस घिनौनी हरकत को लेकर गुस्सा है और वे युवती के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।