अधिवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।
मुजफ्फरपुर की अदालत में शुक्रवार को अधिवक्ता सूरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ परिवाद दायर किया है। आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। 20 मार्च 2025 को पटना में विश्व कप सेप कटरा का उद्घाटन समारोह था, जिसम
.
उद्घाटन समरोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने अजीब हरकत की थी। इसे राष्ट्रगान का अपमान माना जा रहा है।
गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा के तहत पिटिशन दायर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम धारा 2, 3 के तहत दफा 352, 298 एवं अन्य धाराओं में पिटीशन दायर की गई है, जिसकी सुनवाई 28 मार्च 2025 को होगी।
इस मामले में अधिवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।
20 मार्च को पटना में विश्व कप सेप कटरा का आयोजन हुआ था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान गया जा रहा था, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अजीबो गरीब हरकत करने लगे। ये राष्ट्रगान का अपमान है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने पीए दीपक कुमार और दूसरे व्यक्तियों, के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।