पुलिस ने मोहम्मद रिजवान को मुजफ्फरपुर स्टेशन से दबोचा है।
मुजफ्फरपुर में ट्रेन सवार यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक शातिर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास तीन अलग-अलग कंपनी का मोबाइल और ब्लेड बरामद हुआ है।रेल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार शातिर की पहचान सीतामढ़ी जिला
.
यात्रियों के बीच कम रेट में बेच रहा था मोबाइल
इस दौरान रेल पुलिस को देखकर रिजवान भागने लगा। रेल पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास एक MI कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल ,एक माइक्रोमैक्स कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल, एक जिओभारत कंपनी का कीपैड मोबाइल और एक ब्लेड मिला। रेल पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ किया तो उसने बताया कि सभी मोबाइल चोरी किया हुआ है, जिसे यात्रियों के बीच कम रेट में बेच ही रहा था कि तभी वह पकड़ा गया। GRP ने मामले को लेकर रेल थाना में कांड दर्ज किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।
बरामद मोबाइल को यात्रियों को सौंपा जाएगा
GRP थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास लगभग 55 हजार रुपए के विभिन्न कंपनी के मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल को यात्रियों को सुपर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है।