मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित स्टेट हाइवे 74 के मुशहर टोला के पास एक यात्री ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना में तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज रेफर कि
.
घटना उस समय हुई जब देवरिया से होली पर्व की खरीदारी करके यात्री अपने घर लौट रहे थे। साहेबगंज से पहले अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया। ऑटो चालक ने कुत्ते को बचाने के लिए ब्रेक मारी, जिससे ऑटो अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
घायलों को तुरंत साहेबगंज के पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सभी घायल साहेबगंज थाना क्षेत्र के ईशा छपरा गांव के निवासी हैं और होली के मौके पर घर लौट रहे थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
साहेबगंज थाना के ASI कुणाल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।