Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारमुजफ्फरपुर में दहेज के लिए पत्नी की पिटाई: सास ने दामाद...

मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए पत्नी की पिटाई: सास ने दामाद को नशेड़ी बताया, कहा- 5 लाख रुपए दहेज दिए थे, और पैसे मांगता है – Muzaffarpur News



मां कलावती देवी के साथ शिकायत करने पहुंची पीड़िता सुमन देवी।

मुजफ्फरपुर में दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता सुमन कुमारी ने बरुराज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

सुमन की शादी दो साल पहले धूमनगर के दीनानाथ सहनी से हुई थी। उसके परिवार ने कर्ज लेकर 5 लाख रुपये नकद और अन्य सामान दहेज में दिया था। इतना देने के बाद भी दीनानाथ दहेज की मांग करता रहा।

सोमवार को नशे की हालत में दीनानाथ ने लाठी-डंडों से सुमन की पिटाई की। मंगलवार को शिकायत करने पहुंची महिला ने बताया कि वह अक्सर पत्नी को धमकाता है कि अगर और दहेज नहीं मिला तो जान से मार देगा। इस कारण सुमन को ज्यादातर समय अपने मायके में रहना पड़ता है।

पीड़िता की मां बोली- कर्ज लेकर बेटी की शादी की थी

पीड़िता की मां कलावती देवी ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर दो साल पहले बेटी सुमन की शादी धुमनगर बखरी वार्ड संख्या 6 में रहने वाले दीनानाथ सहनी से की थी। लेकिन दामाद लगातार दहेज की मांग करता है और बेटी के साथ मारपीट करता है। कलावती देवी ने बताया कि कर्ज लेकर 5 लाख कैश और हैसियत के अनुसार फर्नीचर, बेड, बर्तन, जेवर और कपड़े दिए थे।

उन्होंने कहा कि दामाद शराब के नशे में धुत होकर सोमवार शाम घर पहुंचा और मेरी बेटी से मारपीट करने लगा। जब सुमन ने घटना का विरोध किया, तो दामाद दीनानाथ ने लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। गला दबाकर हत्या भी करने का प्रयास किया। उधर, बरुराज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular