.
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली में बीते मंगलवार को भैंस चोरी के शक पर युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई थी। पुलिस ने आरोपित विश्वनाथ राय, सुमित साह, पवन कुमार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपित छिपा हुआ था। लगातार छापेमारी की जा रही थी। रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
13 नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ केस हुआ था
उन्होंने बताया कि मामले में 13 नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ धनौर निवासी कमलेश की मां प्रमिला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बता दें कि मंगलवार की शाम भैंस चोरी की आशंका पर कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी कमलेश सहनी (32) की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई थी।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।