Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeबिहारमुजफ्फरपुर में प्रत्याशी के साथ मारपीट-लूटपाट: मतदान खत्म होने के बाद...

मुजफ्फरपुर में प्रत्याशी के साथ मारपीट-लूटपाट: मतदान खत्म होने के बाद बीच सड़क हमला, घायल का चल रहा इलाज – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर में पैक्स चुनाव के मतदान के खत्म होते ही एक उम्मीदवार की पिटाई कर दी गई। घायल प्रत्याशी को इलाज के लिए पीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी पंचायत का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल प्

.

बताया गया है कि शाम को चुनाव खत्म होने के बाद लौटने के दौरान में पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार प्रह्लाद कुमार कुशवाहा को कुछ लोगों ने घेर लिया। इस दौरान में उनकी गले की चेन लूट ली। हथियार के बट पर सिर पर हमला किया गया।

आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

घायल प्रत्याशी ने कहा यह कार्य हमारे क्षेत्र के पैक्स के एक अन्य उम्मीदवार और उसके लोग ने किया है। देर शाम को चुनाव खत्म होने के बाद बीच रास्ते में रोक कर घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना हमने पुलिस को दे दी है। अभी इलाज करवा रहे हैं।

मोतीपुर के थाना प्रभारी राजन पांडेय ने बताया कि चुनाव पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा है। चुनाव के दौरान में किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई है। अभी जानकारी मिली है कि एक उम्मीदवार के साथ मारपीट की गई है। घायल है और अभी इलाज करवा रहे हैं। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular