Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारमुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला लोको पायलट का शव: ट्रेन...

मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला लोको पायलट का शव: ट्रेन से गिरने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस; आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर में एक लोको पायलट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कुढ़नी हरिया के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक शव मिला। मृतक की पहचान शिवहर जिले के बेलाई दुलह निवासी 33 वर्षीय अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

.

स्थानीय लोगों ने पशुओं के लिए चारा लेने के दौरान रेलवे ट्रैक के पास शव देखा। मृतक का सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और उसके दोनों हाथ सिर की तरफ मुड़े हुए थे। मृतक काजी मोहम्मदपुर थाना के पास किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश के अनुसार, शव रेलवे ट्रैक पर स्थित पोल संख्या 28 और 30 के बीच मिला। प्रारंभिक जांच में ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई गई है। मृतक के पास से मिले रेलवे आईकार्ड से उसकी पहचान की पुष्टि हुई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular