मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक बोलेरो चालक से लूट का मामला सामने आया। पुलिस ने महज 4 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
.
घटना शनिवार रात 10 बजे की है। मधौल निवासी उत्कर्ष कुमार अपनी बोलेरो से घर लौट रहे थे। अनंत खरौनी के पास तीन युवकों ने लिफ्ट मांगी। उन्होंने कहा कि सरैया चौक तक जाना है। करीब 5 किलोमीटर चलने के बाद तीनों ने हथियार दिखाकर बोलेरो और मोबाइल लूट लिया। उत्कर्ष को नीचे उतारकर अपराधी फरार हो गए।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही
पुलिस ने मानवीय और तकनीकी जांच शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर रात 2 बजे तक दो आरोपियों को पकड़ लिया। इनकी पहचान पारू थाना क्षेत्र के केशोपुर बभनगांव निवासी दिनेश और धर्मवीर के रूप में हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई बोलेरो, एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद की गई।
एसडीपीओ कुमार चंदन के अनुसार तीसरा आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।