मुजफ्फरपुर में पहलगाम अटैक के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान का झंडा जलाया, साथ जमकर नारेबाजी की। सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
.
पाकिस्तान को घर में घुसकर मारना होगा
प्रदर्शन में शामिल डॉ. गौरव वर्मा ने कहा कि कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रंद्धाजलि दिया है। पूरे देश की मांग है कि अब हमलोगों को बदला चाहिए। अब बातचीत करने का समय नहीं रहा। पाकिस्तान में घुसकर जवाब देना होगा। हर हाल में घर में घुस कर मारना है।
आतंकियों को समाप्त कर देना चाहिए
प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है। पहले भी कई बार हमला किया जा चुका है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक कर चुके हैं, लेकिन अब पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए। इस घटना से पूरा देश मर्माहत है।